आज वर्ल्ड टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे है।दुनियाभर में आज का दिन यानी 17 मई टेलीकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन सोसाइटी डे के रूप में मनाया जाता है।
टेलिकम्युनिकेशन एंड इन्फोर्मेशन डे मनाने का मक़सद लोगों में दूरसंचार के प्रति जागरूकता पैदा करना है इसके महत्व को जानना और इसके खतरों के प्रति सचेत रहना है।
प्रत्येक वर्ष इस दिन के लिए एक ख़ास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष की थीम है- ‘सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार’।
विश्व दूरसंचार दिवस पहली बार 1973 में मैलेगा-टोर्रेमोलिनोस, स्पेन में मनाया गया था। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना 17 मई 1865 को की गई थी। इसकी घोषणा तुर्की के अंताल्या में अंतरर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ पूर्णाधिकार सम्मेलन में की गई थी। तब ही से 17 मई का दिन विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
इसके बाद वर्ष 2005 में विश्व शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव पर 17 मई को वर्ल्ड इंफॉर्मेशन डे के रूप में घोषित किया गया।
समय के साथ इसके भी रूप बदले। केबल, टेलिग्राफ, टेलिफोन से लेकर वर्तमान में प्रयोग सभी टूल जिनसे ब्रॉडकास्टिंग के जरिए कम्युनिकेशन हो सके, उसे टेलीकम्युनिकेशन कहते हैं।
इस साल विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस 2024 का फोकस इस बात पर है कि किस तरह डिजिटल नवाचार सभी को जोड़ने और सभी के लिए स्थायी समृद्धि बनाने में मदद कर सकता है।
टेलीकम्युनिकेशन के हर दिन होते विस्तार के साथ यह दिन सरकारों और व्यवसायों को कई गंभीर डिजिटल खतरों के प्रति जागरिक करता है। इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से निपटने के अलावा यह सुनिश्चित करने की बात भी करता है कि समाज में हर तरह की आवश्यक डिजिटल सेवाओं का एक्सेस हर किसी के पास हो।