एयर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी बड़ी संख्या में बीमार हुए और फिर एयर लाइन को 78 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। ये इत्तिफ़ाक़ महज़ 12 घंटों के भीतर हुआ। रद्द होने वाली उड़ानों में घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आईएस (IX) यानी एयरइंडिया एक्स्प्रेस के लगभग 300 सीनियर केबिन क्रू स्टाफ ने अंतिम समय पर अपनी बीमारी को रिपोर्ट करते हुए छुट्टी लेने के साथ अपना मोबाइल बंद कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टाफ द्वारा एक साथ बीमारी की छुट्टी लेने का कारण एयरलाइन में होने वाला बदलाव बताया जा रहा है। अनुमान लगाया गया है कि स्टाफ ने विरोध दर्ज करने के लिए ये कदम उठाया है।
गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा वर्ष 2023 में टाटा ग्रुप की लो कॉस्ट एयरलाइन एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व एयर एशिया इंडिया) तथा एयर इंडिया एक्सप्रेस के विलय को मंजूरी दे दी गई थी।
इन बदलाव से केबिन क्रू सहित वरिष्ठ कर्मचारी नाखुश थे। जानकारी के मुताबिक, जो उड़ानें रद्द हुई हैं, उनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों सर्विसें शामिल हैं।
300 लोगों ने सिक लीव डाली और मोबाइल कर दिया बंद! कर्मचारियों के बगावत से एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 उड़ानें रद्द#AirIndiaExpress https://t.co/G7XnhlIyuD
— Navjivan (@navjivanindia) May 8, 2024
इस बीच केरल के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर से तकरीबन एक दर्जन उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें मध्य पूर्व जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं।
एयरलाइन से मिलने वाली जानकारी में बताया जा रहा है कि केबिन क्रू का एक वर्ग मंगलवार शाम से बीमारी की छुट्टी पर चला गया है। इसके कारण कई उड़ानों का शेड्यूल लेट हुआ।
इस बीच एयरलाइन ने यात्रियों को हुई इस असुविधा के कारण माफी मांगी और आश्वासन दिया कि उड़ान रद्द होने से जिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है, उन्हें पूरा रिफंड या अगली तारीख के लिए नई उड़ान की सुविधा दी जाएगी।
साथ ही यात्रियों से ये अपील भी की गई कि अगर एयर इंडिया एक्सप्रेस से उनकी आज की उड़ान है तो कृपया घर से निकलने से पहले फ्लाइट की जानकारी ले लें।