पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि वह उन लोगों के साथ कोई भी समझौता नहीं करेंगे जिन्होंने देश को ‘गुलाम’ बना दिया है।
यह बयान उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई के 28वें स्थापना दिवस पर दी। शुक्रवार को समरोह में जारी संदेश में इमरान खान ने कहा कि देश पर तानाशाही थोपी गयी है जो अर्थव्यवस्था, शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका के ‘विनाश’ का आधार बन रही है।
जेल में बंद खान का कहना है कि ‘‘अगर मुझे नौ और साल जेल में रहना पड़ा तो मैं जेल में रहूंगा लेकिन मैं उन लोगों के साथ कभी समझौता नहीं करूंगा जिन्होंने मेरे देश को गुलाम बना लिया है।’’
अपने बयान में इमरान खान ने यह भी स्पष्ट संन्देश दिया कि वह वास्तविक आजादी के लिए आवश्यक कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने देश की आजादी से कभी समझौता नहीं करेंगे।
इमरान खान बोले- पाकिस्तान को ‘गुलाम’ बनाने वाले लोगों से समझौता करने के बजाए जेल में रहने के लिए तैयार हूं#ImranKhan https://t.co/EqjHe10hZQ
— Navjivan (@navjivanindia) April 27, 2024
उनका कहना था कि उन्हें ‘‘फर्जी और मनगढ़ंत मामलों’’ के चलते पिछले नौ महीने से जेल में रखा गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यह संदेश उस समय आया है जब ‘पीटीआई’ नेता शहरयार अफरीदी दावा कर रहे हैं कि पार्टी बात करेगी लेकिन बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी या सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हालिया प्रस्तावों के बाद उनके साथ बातचीत नहीं करेगी।
‘पीटीआई’ नेता शहरयार अफरीदी के मुताबिक़ वह सेना प्रमुख, आईएसआई के महानिदेशक और सेना के साथ बात करेंगे। उनका मानना है कि समय की मांग को देखते हुए इस समय देश की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए यही ज़रूरी और मुनासिब है।