महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रमुख दल एमवीए यानी महाविकास आघाडी के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। राज्य में 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे।
इस बंटवारे में प्रदेश की 48 लोकसभा सीटों में से 21 पर शिवसेना यूबीटी यानी उद्धव गुट चुनाव में अपने सदस्य खड़े करने वाली है। कांग्रेस के हिस्से में 17 सीटें आई हैं वहीँ 10 सीटें शरद गुट के हिस्से में हैं।
मंगलवार को प्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान तीनों पार्टी के नेताओं की उपस्थिति रही और एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के अलावा कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण तथा एनसीपी गुट के शरद पवार शामिल हुए।
महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में सीटों का हुआ बंटवारा, जानें कौन-सी पार्टी कहां से लड़ेगी चुनाव?#LoksabhaElection2024 https://t.co/dX1gJ79fSc
— Navjivan (@navjivanindia) April 9, 2024
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि कोशिश लगातार जारी है लेकिन ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनका मानना है कि जनता ने तय कर लिया है कि ‘तड़ीपार’ नारे को पूरा करना है।
कांग्रेस के मुताबिक़, पार्टी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए बड़ा दिल रखने का फैसला किया है। वहीँ शिवसेना (यूबीटी) ने कहा कि गठबंधन का लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को हराना है।
इस अवसर पर सीट बटवारे को लेकर तीनों दलों के मध्य अधिकारिक रूप से ऐलान किया गया। एमवीए के नेताओं ने मुंबई साउथ सेंट्रल, भिवंडी, सांगली और सतारा सीट को लेकर सहमति दिखाई। दरअसल ख़बरों के मुताबिक़ इन सीटों पर तीनों के बीच आपस में विवाद की स्थिति बताई जा रही थी।