आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद देशभर के सभी बैंक खुले रहेंगे।
मार्च के अंतिम दिन रविवार होने के बाद भी देश भर में बैंक आम जनता के लिए खुले रहेंगे और काम होगा। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन इस साल ही दर्ज होने चाहिए।
इसके अलावा एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) ट्रांजेक्शन भी रात 12 बजे तक जारी रहेंगे।
All Agency Banks to remain open for public on March 31, 2024 (Sunday)https://t.co/7eI5CZtlh0
— ReserveBankOfIndia (@RBI) March 20, 2024
2023 में प्राप्तियां और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब इसी वित्त वर्ष में पूरा किए जाने के मक़सद से ये क़दम उठाया गया है। इसके लिए भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियां और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च को खुला रखने का अनुरोध किया है।
आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वित्त वर्ष के अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होने चाहिए।