कैलिफोर्निया: दुनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे लोगों की मुलाक़ात छह साल बाद हुई। अमरीका के कैलिफोर्निया में होने वाली इस मुलाक़ात से पहले दोनों मिस्र में मिले थे।
तुर्की के 41 वर्षीय सुल्तान कोसेन जिनका क़द 8 फीट 2 इंच है और भारत की 30 वर्षीय ज्योति आम्गे जो 2 फीट 0.7 इंच की है। अपने क़द की नाप के चलते ये दोनों सारी दुनिया में लोकप्रिय है। अमरीका में होने वाली इस मुलाक़ात में दोनों ने एक साथ नाश्ता किया।
जारी की गई एक अन्य तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुल्तान कोसिन अपने जूते के साथ ज्योति के बराबर में बैठे हैं और ज्योति उनके जूते से कुछ बड़ी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि भले ही सुल्तान कोसिन उसी लेवल पर बैठे हैं, लेकिन ज्योति मुश्किल से उन तक पहुंच पा रही हैं।
Sultan Kösen (born 10 December 1982) is a Turkish farmer who holds the Guinness World Record for tallest living Man at 251 cm (8 ft 2.82 in). .
@sultankosen47 #jyotiamge #strongheart #guinessbook #keepsmiling #happy #guinessworldrecor #shortestwomanintheworld #shortest pic.twitter.com/uk7bmhodZo
— Jyoti Amge (@JyotiAmge) February 20, 2024
एक्रोमेगाली नाम की बीमारी के इफेक्ट में कोसेन के शरीर में बहुत अधिक मात्रा में ऐसे ग्रोथ हार्मोन पैदा हुए जिससे उनकी लंबाई बढ़ती हीगई। कोसेन ने इसका इलाज वर्जीनिया मेडिकल सेंटर यूनिवर्सिटी में करवाया जिसके बाद 2011 में उनकी लंबाई बढ़ना बंद हो गई थी।
इसके अलावा कोसेन के पास दुनिया के सबसे लंबे हाथ का भी रिकॉर्ड है। उनके हाथ की लंबाई कलाई से लेकर मध्यमा उंगली तक ही 11.22 इंच है।
महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली 30 वर्षीय ज्योति आम्गे को एकॉन्ड्रोप्लासिया नामक बीमारी है जिसके कारण उनका क़द इतना ही है। गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे छोटी महिला के तौर पर दर्ज ज्योति के 18 वें जन्मदिन के बाद 16 दिसंबर 2011 में गिनीज ने आधिकारिक तौर पर उन्हें दुनिया की सबसे छोटी महिला के रूप में घोषित किया था।
तुर्की के अनादोलु समाचार एजेंसी के अनुसार, सुल्तान कोसेन और ज्योति आमगे एक अमरीकी प्रोड्यूसर के बुलावे पर कैलिफोर्निया पहुंचे थे। सुल्तान कोसेन और ज्योति आम्गे की मुलाकात की तस्वीरें तुर्की की अनादोलु न्यूज एजेंसी ने जारी कीं।