बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की सरकार ने आज फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। विपक्ष ने वोटिंग से पहले ही वॉकआउट किया। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 129 जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।
सत्ता पक्ष की मांग पर होने वाली वोटिंग के समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा। सदन में बहुमत का आंकड़ा 122 है।
गौरतलब है कि 28 जनवरी को बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। आज विधानसभा में एनडीए सरकार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना था। विपक्ष ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट किया।
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने साबित किया बहुमत
पूरी ख़बर- https://t.co/8ei4Hzlo7U pic.twitter.com/JPN7urOtZi— BBC News Hindi (@BBCHindi) February 12, 2024
फ्लोर टेस्ट के लिए सत्तापक्ष ने अध्यक्ष से वोटिंग की मांग की और वोटिंग से ठीक पहले आरजेडी गठबंधन को उस समय बड़ा झटका लगा, जब चेतन आनंद सहित आरजेडी के तीन विधायक एनडीए खेमे में शामिल हो गए।
नीतीश कुमार द्वारा आज विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने के बावजूद बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लालू यादव के दल राजद के सभी विधायक पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बंगले पर जमा हुए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हुए। उन्होंने 28 जनवरी को 128 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बना ली। इस दल में भाजपा के 78, जेडीयू के 45, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के चार जबकि निर्दलीय से एक विधायक शामिल हैं।