झारखंड में चंपई सोरेन सरकार ने विश्वास मत जीत लिया है। उनके पक्ष में 47 मत पड़े जबकि विरोध में 29 विधायकों ने अपना मत दिया।
झारखण्ड में आज 5 फरवरी को करीब 2 बजे विधानसभा में चंपई सोरेन के विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग प्रक्रिया शुरू हुई। वोटिंग के समय विधानसभा में भाजपा-झामुमो और निर्दलीय से एक-एक एमएलए गैरहाजिर रहे। निर्दलीय सरयू राय आज की वोटिंग में मौजूद होने के बाद भी सम्मिलित नहीं हुए।
आज होने वाली इस वोटिंग में पक्ष में 47 और विपक्ष में 29 वोट पड़े। वोटिंग पर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि फ्लोर टेस्ट में वही हुआ जो हमने सोचा था। उन्होंने आगे कहा कि हम पहले दिन ही समर्थन पत्र लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे थे और उन्हें बताया था कि 43 विधायकों ने इसपर हस्ताक्षर किए हैं और हम 47 विधायक हैं। आलमगीर आलम ने कैबिनेट विस्तार को भी जल्द ही किये जाने की बात कही है।
फ्लोर टेस्ट के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विश्वास मत के दौरान उनकी सरकार का समर्थन करने के लिए गठबंधन में शामिल सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद कहा। और कहा कि पक्ष में रहने वालों की एकता ने राज्य को अस्थिर करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया।
#LIVE झारखंड में चंपई सोरेन सरकार फ्लोर टेस्ट में पास: पक्ष में 47 और विरोध में 29 विधायक; हेमंत सदन में बोले- लगता है मेरी गिरफ्तारी में राजभवन शामिल #JharkhandCM #JharkhandAssembly #champaisorenhttps://t.co/2nalKw5frM pic.twitter.com/8B0ZgN0Krs
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) February 5, 2024
चम्पई सोरेन ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार हेमंत बाबू द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति देकर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम लोगों के जीवन- स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेगी।