मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड यानी एमएचआईएल ने लखनऊ स्थित सहारा अस्पताल को खरीद लिया है। यह सौदा लगभग 940 करोड़ रुपये में फ़ाइनल हुआ है।
लखनऊ के गोमती नगर में बना सहारा अस्पताल एनएबीएल और एनएबीएच मान्यता के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। सहारा अस्पताल की ये इमारत तकरीबन 27 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। अस्पताल परिसर में एक नर्सिंग कॉलेज भी चलता है, जिसकी क्षमता 100 सीटों की है।
सहारा अस्पताल कार्डियोलॉजी सहित गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, पल्मोनोलॉजी तथा डायग्नोस्टिक सुविधाएं मुहैया कराता है। निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड के पास अब 550 बेड वाले सहारा अस्पताल का मालिकाना हक़ है।
मैक्स हेल्थकेयर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक़ उसने स्टारलिट मेडिकल सेंटर प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। सहारा अस्पताल का मालिकाना हक स्टारलिट के पास था, जो अब मैक्स के पास आ गया है। गौरतलब है कि सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय का पिछले महीने लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
Sahara Hospital: लखनऊ के 550 बिस्तर वाले सहारा अस्पताल को मैक्स हेल्थकेयर ने खरीदा, 940 करोड़ में हुआ सौदा#SaharaHospital #MaxHealthcare #StarlitMedicalCentre #Lucknowhttps://t.co/e6gqWnYDOe
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) December 8, 2023
मैक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अभय सोई ने प्रसन्नता जताते हुए कहा है कि मैक्स हेल्थकेयर सहारा अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियोलॉजी, न्यूरोसाइंस और नेफ्रोलॉजी जैसे मौजूदा यूनिटों को मजबूत करने के साथ ऑन्कोलॉजी और ऑर्गेन ट्रांसप्लांट चिकित्सा सुविधाएं भी शुरू करेगा। उन्होंने लखनऊ में मौजूदगी से उत्तर प्रदेश सहित आस-पास के राज्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की भी बात कही।
बताते चलें कि मैक्स हेल्थकेयर 17 स्वास्थ्य सुविधाओं के नेटवर्क के साथ उत्तर भारत का प्रमुख हॉस्पिटल ग्रुप है। इनमें से आठ अस्पताल और चार चिकित्सा केंद्र दिल्ली-एनसीआर में जबकि अन्य मुंबई, मोहाली, बठिंडा और देहरादून में स्थित हैं। साथ ही मैक्स नेटवर्क में उनके स्वामित्व और संचालन वाले अस्पताल और चिकित्सा केंद्र भी शामिल हैं।