दाएं हाथ के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में पांच विकेट लेने के साथ भारतीय टीम को 302 रनों के शानदार अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ ही भारत विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट की अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल-आउट हो गई।
वर्ल्ड कप के 33वें मैच में श्रीलंकाई बैटिंग लाइन को ध्वस्त करने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के पांच विकेट होते ही साथी खिलाड़ियों ने उन्हें घेर लिया। भारत की इस जीत का सेहरा मोहम्मद शमी के सर सजा। मोहम्मद शमी ने इस मैच के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
#CWC23 के आज के मैच में #TeamIndia ने #SriLanka को 302 रन से रौंदकर #ICCWorldCup के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत जीत दर्ज की है। #Shami के कहर के आगे पूरी श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। https://t.co/3RwQA27V59
— Navjivan (@navjivanindia) November 2, 2023
इस सफलता के साथ ही मोहम्मद शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले जहीर खान ने भारत के लिए विश्व कप में 44 विकेट हासिल किए थे। वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 45 विकेट लेने के अलावा जहीर खान और जवागल श्रीनाथ के नाम 44 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमरा ने 33 जबकि अनिल कुंबले ने 31 विकेट लेने के रिकॉर्ड अपने नाम किये थे।
ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
◆ सातवें मैच में श्रीलंका को 302 रनों से हराया
◆ भारत के 7 मैचों में 14 अंक, टेबल पर शीर्ष पर टीम इंडिया #INDvSL #Shami | Miya Bhai | मोहम्मद सिराज pic.twitter.com/jo5RIdiIo8
— News24 (@news24tvchannel) November 2, 2023
मोहम्मद शमी, वर्ल्ड कप में तीसरी बार चार विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में अपने तीन मैचों में कुल 14 विकेट लिए हैं। इस मैच में जब 18वें ओवर में मोहम्मद शमी ने अपना पांचवां विकेट लिया तो वह मैदान पर घुटनों के बल बैठ गए और फिर दूसरे खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते नज़र आये।