कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा की आंशिक बहाली की घोषणा की है। बुधवार को ओटावा में इंडियन हाई कमीशन ने कहा कि भारत 26 अक्टूबर से कनाडा में वीजा सर्विस को आंशिक रूप से शुरू करेगा।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के विरोध में भारत ने पिछले महीने कनाडाई नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित कर दी थीं।
गौरतलब है कि इसी साल जून में कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बयान दिया था कि ऐसे सबूत हैं जो साबित करते हैं कि सिख नेता की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल हैं।
ओटावा में इंडियन हाई कमीशन ने बताया कि फिलहाल सिर्फ चार कैटेगरीज- एंट्री, बिजनेस, मेडिकल और कॉन्फ्रेस में वीजा के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
बताते चलें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच बढ़े तनाव के बाद भारत ने 21 सितंबर को वीजा सर्विस सस्पेंड कर दी थीं।
इससे पहले ने 21 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा को आतंकियों के रहने और उनके मंसूबों को अंजाम देने की जगह बताया था। उनका कहना था कि कनाडा में हमारे डिप्लोमैटिक यूनिट को धमकियां दी जा रही हैं। वे अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि वीजा सर्विसेज सस्पेंड की गई हैं।
India-Canada Row : भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की वीजा सर्विस, केवल इन लोगों को मिलेगी सुविधा
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद जारी है, लेकिन इस बीच भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा फिर से बुधवार (25 अक्टूबर) को… pic.twitter.com/S8yISoJATP
— Punjab Kesari (@punjabkesari) October 25, 2023
भारत के विदेश मंत्रालय ने 20 सितंबर को कनाडा में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था- कनाडा में जारी भारत विरोधी एक्टिविटीज के मद्देनजर वहां रहने वाले या वहां की यात्रा पर जाने वाले नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो बहुत सतर्कता बरतें।