मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले पांच दिनों में लखनऊ और दिल्ली में कोहरा बढ़ने का अनुमान है। उत्तर भारत में सुबह धुंध की चादर देखने को मिल रही है। इस बीच चक्रवाती तूफान के चलते केरल में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाक़ों में आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की आशंका जताई गई है।
ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भी बारिश का अनुमान है। चक्रवाती तूफान के 25 अक्टूबर की शाम खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में अब सुबह शाम की सर्दी ने मौसम खुशगवार बना दिया है मगर वायु प्रदुषण के चलते समस्या अभी भी बरक़रार है।
बुधवार 25 अक्टूबर के मौसम को लेकर विभाग ने हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रहने की जानकारी दी है। इस दौरान राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा जो 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
लखनऊ में भी सुबह शाम के मौसम में बदलाव हुआ है मगर वायु की गुणवत्ता अभी भी बहुत खराब है। आज सुबह 7 बजे का लखनऊ का तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार वायु गुणवत्ता 291 दर्ज की गई और ये हवा के बेहद ख़राब स्तर को दर्शा रही है।
Cyclone Tej Updates: कितना खतरनाक है चक्रवाती तूफान 'तेज भारत पर पड़ेगा क्या असर!#WeatherUpdate #Weather #NewsUpdates pic.twitter.com/OtI1C95jlF
— News Nation (@NewsNationTV) October 24, 2023
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ 25 अक्टूबर यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाक़ों सहित पंजाब, हरियाणा, बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है।
विभाग ने हल्की बारिश का अनुमान मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए भी किया है। विभाग ने ये भी बताया है कि अगले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाक़ों में बर्फबारी के आसार हैं।
विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं चक्रवाती तूफान तेज को लेकर आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ ये शाम के समय खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करेगा।