विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति के सदस्यों की पहली बैठक बुधवार को दिल्ली में हुई। इंडिया गठबंधन के नेताओं ने फैसला किया है कि वो अपने नेताओं और प्रवक्ताओं को कुछ टीवी एंकर्स के शो में भेजना बंद करेंगे।
शरद पवार के घर पर होने वाली इस बैठक में इंडिया गठबंधन की आगे की रणनीति पर चैनलों और एंकरों के बहिष्कार का भी मुद्दा उठा।
पत्रकारिता के मूल्यों के उल्लंघन की बात करते हुए विपक्षी गठबंधन ने कुछ मीडिया हाउस द्वारा सत्ता समर्थन की बात कही है। बैठक के बाद एक संयुक्त बयान के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक़, समन्वय समिति ने उन टीवी एंकर्स के नामों की सूची तैयार करने के लिए कहा है, जिनके शो का इंडिया गठबंधन के नेता बहिष्कार करेंगे।
कहासुनी: बुधवार को नई दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक में कुछ न्यूज़ एंकर्स का बहिष्कार करने का फैसला किया गया है. क्या कहेंगे आप? pic.twitter.com/jutcbjwhXz
— BBC News Hindi (@BBCHindi) September 14, 2023
इससे पहले पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी भी कई बार मीडिया पर पक्षपात करने का आरोप लगा चुके हैं। टेलीग्राफ अखबार में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में खुलासा किया गया है कि कुछ टीवी चैनलों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जायेगा जबकि कुछ चैनलों के सिर्फ़ एंकर्स का। आगे टेलीग्राफ लिखता है कि ऐसा संभवत: पहली बार है, जब विपक्षी दलों ने सत्ता का पक्ष लेने वाले पत्रकारों पर सीधा निशाना साधा है।
हालांकि अभी तक इंडिया अलायंस की तरफ से टीवी चैनलों और एंकर्स के नामों की जानकारी नहीं दी गई है।