कार से दिलचस्पी रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। सितंबर की 14 को नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट लॉन्च हो रही है। इसकी बुकिंग सोमवार 4 सितंबर से शुरू होगी। नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों का एलान 14 सितंबर को किया जाएगा।
बदलाव के नाम पर नेक्सन फेसलिफ्ट नई एक्सेंट लाइन को बदले अंदाज़ में ला रही है। साथ ही 2023 नेक्सन में बड़ी 10.25-इंच टचस्क्रीन और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।
कंपनी ने एक लंबे इंतजार के बाद नेक्सन फेसलिफ्ट के दर्शन कराए हैं। आइए इस कार की फीचर्स और कीमत के बारे में बाक़ी जानकारी भी ले लें-
आकर्षण में टॉप-स्पेक नेक्सन फेसलिफ्ट का 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एक वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीटों के अलावा एयर फ़िल्टर शामिल है।
#Tata Motors has taken the wraps off the 2023 Nexon facelift, which gets revised styling, a new interior, and an updated powertrain. Prices are set to be announced on September 14. https://t.co/Lnul08z9fN@TataMotors
— ZigWheels (@Zigwheels) September 1, 2023
जैसा कि बताया गया है कि नेक्सन फेसलिफ्ट एक नए टचस्क्रीन सेट-अप और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ, कर्व कॉन्सेप्ट के इंटीरियर से मेल खता हुआ है। इसके एसी वेंट अब पहले से ज्यादा शार्प हैं। सेंटर कंसोल में लगे दो टॉगल में एक टच-आधारित एचवीएसी कंट्रोल युक्त है।
डिजाइन के मामले में टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट बाहर की तरफ से मोटे ऊपरी ग्रिल सेक्शन के साथ स्प्लिट-हेडलैंप सेट-अप पर टाटा मोटर्स के लोगो के साथ है। हेडलाइट्स का निचला भाग एक ट्रेपोज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है, मोटी प्लास्टिक पट्टी वाले रिफ्रेश हुए नेक्सन में नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट सिग्नेचर भी हैं।
अपग्रेड के मामले में नेक्सन फेसलिफ्ट में नई एक्सेंट लाइन का बदलाव आकर्षक है। नेक्सन फेसलिफ्ट का ग्राउंड क्लीयरेंस 208mm है जो पहले के जैसा ही है। पिछले हिस्से में नेक्सन में पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट है, जिसके बीच में टाटा मोटर्स का लोगो है। रिवर्स लाइट टेल-लाइट भी हाउसिंग से बम्पर तक फैली हुई है। नंबर प्लेट को इस बार भी बम्पर में ही जगह मिली है, जिसमें एक फॉक्स स्किड प्लेट भी है।
2023 Tata Nexon Facelift First Look: Massive Facelift With A Lot Of New Features
IN PICS: https://t.co/zaLsmZE4kq@SomChaterji #TataNexonFacelift #2023TataNexonFacelift pic.twitter.com/m5BS1AnIgK
— ABP LIVE (@abplive) September 1, 2023
इंजन के मामले में नेक्सन फेसलिफ्ट 120hp, 170Nm, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ चार गियरबॉक्स युक्त है, जिनमे एक 5-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड AMT तथा एक 7 के साथ उपलब्ध है। दूसरी ओर, 115hp, 160Nm, 1.5-लीटर डीजल को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT के साथ इसे जोड़ा गया है।
एक और खास बात ये है कि टाटा मोटर्स ने ‘X’ से शुरू होने वाले मौजूदा नाम – XE, XM, XM+, XZ+ और XZ+ Lux – को हटा दिया है। नेक्सन फेसलिफ्ट के नए ट्रिम नाम इस तरह हैं – स्मार्ट, स्मार्ट+, स्मार्ट+ (एस), प्योर+, प्योर+ (एस), क्रिएटिव, क्रिएटिव+, क्रिएटिव+ (एस), फियरलेस, फियरलेस (एस) और फियरलेस+ (एस) ट्रिम्स। यहाँ टर्म ‘+’ की मौजूदगी कई फीचर्स को दर्शाती है, जबकि (एस) सनरूफ के साथ ट्रिम्स को डिस्प्ले करता है।
नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतों का एलान 14 सितंबर को किया जाएगा। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, महिंद्रा एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर और निसान मैग्नाइट होगा।