क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये साल यादगार बनने वाला है। भारत में 05 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इन्ही तैयारियों के क्रम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी आज सुबह ताजमहल परिसर पहुंची।
बुधवार की सुबह आगरा वालों के लिए भी उस समय खास हो गई जब आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची। इसके साथ ही सारी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को विश्वकप की तैयारी का बिगुल भी सुनाई दे गया।
विश्व कप को ताजमहल के साथ लान्च किया गया। इस ट्रॉफी को वीडियोग्राफी और फोटोशूट के लिए रॉयल गेट के सामने स्टैंड पर रखा गया। आईसीसी का क्रेज़ तथा ट्रॉफी के साथ फोटोग्राफी की चाहत को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतिज़ाम किये गए थे।
यहाँ मौजूद पर्यटकों के लिए भी यह खास अवसर था, जब वह इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। टूरिस्ट में भी इस ट्रॉफी को देखने का खासा उत्साह नज़र आया। इस मौके पर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने की चाह रखने वाले पर्यटकों की कतार लग गई थी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी ताजमहल पहुंची। यहां पर ट्राफी को रखकर वीडियो शूट किए गए। @NavbharatTimes pic.twitter.com/JnQVnOj4p5
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) August 16, 2023
गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मेज़बान भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। खेलों का आग़ाज़ करने वाला ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आठ अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा।
इस विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा। दोनों ही टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।