चार माह की बेदखली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। खास बात ये है कि राहुल गांधी की सदस्यता ऐसे समय में बहाल हुई है, जब संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होने वाली है।
लोकसभा की सदस्यता बहाल होने के बाद प्रमुख विपक्षी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज संसद पहुंचे। यहाँ पहुंच कर राहुल गांधी ने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन किया और फिर लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए।
सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल का का विवरण बदलते हुए संसद सदस्य लिखा। गौरतलब है कि सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल ने ‘डिस्क्वालीफाइड एमपी’ लिखा था।
राहुल गांधी जब संसद भवन के परिसर में अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, वहां मौजूद उनकी पार्टी और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने उनका स्वागत किया करते हुए उनके समर्थन में नारे लगाए।
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल
पूरी ख़बर- https://t.co/8GnG6sDhvE pic.twitter.com/ZlXCGr1i9M— BBC News Hindi (@BBCHindi) August 7, 2023
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता लगभग चार महीने बाद बहाल हुई है। उनके आगमन पर स्वागत करते हुए परिसर में ‘राहुल गांधी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे गूंजने लगे।
बताते चलें कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर की गई टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर उच्चतम न्यायालय द्वारा शुक्रवार चार अगस्त को रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की लोकसभा सदस्यता आज बहाल कर दी गई।