क्राइम डॉक्युमंत्री सिरीज पर नेटफ्लिक्स की कई रिलीज हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब नेटफ्लिक्स कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन पर एक डॉक्यु सीरीज पेश करने वाला है। इसका नाम है ‘द हंट फार वीरप्पन’ जिसका टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया।
80 और 90 के दशक में वीरप्पन का नाम देसी खुक्यात लिस्ट में सबसे ऊपर हुआ करता था। वीरप्पन डाकू का खौफ उस समय दहशत का दूसरा नाम था। इसी वीरप्पन की कहानी को अब नेटफ्लिक्स एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज की तरह देखा जा सकेगा।
चन्दन तस्कत वीरप्पन बाद में हाथी दांत की भी तस्करी करने लगा था। 70 से लेकर 90 के दशक तक वीरप्पन का भरपूर आतंक रहा। वर्ष 2004 में उसे स्पेशल ऑपरेशन कोकून चलाकर मार गिराया गया।
नेटफ्लिक्स की इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टीजर बता रहा है कि सिरीज़ पर खासी मेहनत की गई है। वीरप्पन की दहशत के चलते पूरी ताकत झोंकने के बाद भी उसे पकड़ना नामुमकिन हो गया था।
लगभग 3 दशकों तक वीरप्पन का खौफ कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में रहा। ऐसा माना जाता था कि डाकू वीरप्पन इंसानी भेष में किसी जंगली जानवर जैसा है। उसका मुख्य धंधा चंदन की तस्करी करना था। इसके बाद वो हाथी के दांतों की तस्करी भी करने लगा।
मेकर्स इस सीरीज़ ‘द हंट फार वीरप्पन’ को कई भाषाओं में प्रस्तुत करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक़ इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज के 4 पार्ट होंगे। गौरतलब है कि वीरप्पन पर पहले भी एक फिल्म बन चुकी है। इसे आप अब प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।