तापसी पन्नू बॉलीवुड के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। उनकी आखिरी तमिल फिल्म ‘एनाबेले सेतुपति’ थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई।
तापसी इस समय अपनी इस तमिल फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। तापसी ने अपनी इस तमिल फिल्म का नाम उजागर कर दिया है।
फिल्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह फिल्म मेरे लिए खुद एक अलग किस्म का अनुभव साबित हुई है। मैं बहुत बेचैनी से इंतजार में हूं कि आप लोग इस फिल्म को देखें।’
तापसी ने पिछले पिछले दिनों सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा। इस सेशन में एक फैन ने तापसी से उनकी आने वाली तमिल फिल्म के नाम पर सवाल किया। जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस फिल्म का टाइटल ‘एलियन’ है और अभी वह इस पर काम कर रही हैं। तापसी पन्नू ने यह भी बताया कि फिल्म में वह एलियन का रोल अदा नहीं कर रही हैं।
हालांकि इस सेशन में तापसी ने आगे और भी कुछ जानकारी देने से इंकार कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि जिन दर्शकों को तापसी की ‘गेम ओवर’ पसंद आई थी, उन्हें यह फिल्म भी अच्छी लगेगी’।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा तापसी ‘डंकी’, ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ और ‘वो लड़की है कहां’ जैसी फिल्मों से जुड़ी हुई हैं।