2024 के लोकसभा चुनावों के लिए विपक्ष ने अपनी तैयारी तेज़ कर दी है। भाजपा को घेरने के लिए आज से बेंगलुरु में दो दिनों का मंथन होने जा रहा है। विपक्ष की इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ महागठबंधन बनाने की कोशिशों में विपक्षी दलों की अहम बैठक 17-18 जुलाई को होनी है। बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। आज सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी नेताओं को डिनर पर भी बुलाया है। इस बैठक में कई तरह की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में होने वाली बैठक में विपक्षी दल अपनी कार्यनीति के अलावा तमाम कार्यक्रमों और आंदोलनों पर चर्चा करेंगे। साथ ही सीटों के बंटवारे को लेकर समितियों के गठन तथा ईवीएम और चुनाव आयोगों के सुधार के लिए विपक्षी दल पत्र सौंपेंगे।
LIVE: कितने दल होंगे शामिल, क्या है एजेंडा, बेंगलुरु में जुटेगा विपक्ष#NDA #BJP #Congress https://t.co/KxsJva1T8M
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 17, 2023
महागठबंधन बनाने वाले विपक्षी दलों द्वारा बेंगलुरु की बैठक के लिए आमंत्रित पार्टियों की संख्या 26 हो गई है। विपक्षी दल महागठबंधन को और भी मज़बूत बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे।
दिल्ली में केंद्र के ऑर्डिनेंस का विरोध कर रही आम आदमी पार्टी (AAP) को कांग्रेस का साथ मिल गया है. इसके बाद पार्टी की ओर से फैसला किया गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे. AAP की पीएसी बैठक के बाद सांसद राघव चड्ढा ने कहा,… pic.twitter.com/8tJyDgKVU9
— ABP News (@ABPNews) July 16, 2023
बैठक में मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर दिल्ली के अध्यादेश, यूसीसी, महंगाई, विदेश नीति, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। विपक्षी दलों की इस बैठक को टक्कर देने के लिए एनडीए भी 18 जुलाई को दिल्ली में बैठक करेगी। समान विचारधारा वाले दलों को पक्ष और विपक्ष द्वारा अपने खेमे में करने की कवायद की जा रही है।
बेंगलुरु में होने जा रही विपक्ष की बैठक में मैं, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे हिस्सा लेंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण बैठक है: सांसद संजय राउत (उद्धव ठाकरे गुट) pic.twitter.com/AaV9C0IJvj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023
गौरतलब है कि पटना में 23 जून को महागठबंधन की पहली बैठक हुई थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस बैठक की मेजबानी की थी। इस बैठक में 15 विपक्षी दलों ने हिस्सा लिया था।