इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और 75 वें एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है। इस लोकप्रिय अवॉर्ड का क्रेज़ विदेश की तरह भारत में भी देखने को मिलता है।
12 जुलाई को एमी अवॉर्ड्स के मुख्य नॉमिनेशन कैटेगरी की पूरी सूची की जानकारी सामने आ गई है। एमी अवॉर्ड्स के 75वें समारोह प्रसारण को लेकर खबरें सामने आईं थी जिसमें इसके भारत में प्रसारित होने की जानकारी दी गई थी।
एमी अवॉर्ड्स 18 सितंबर को शुरू होनेवाला है। इस बार का अवार्ड्स काफी खास मन जा रहा है जिसके पीछे कारण यह है कि यह अपने 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है। भारत में एमी अवार्ड्स को 19 सितंबर की सुबह 5:30 बजे से देखा जा सकेगा।
Emmy Nominations 2023: 75वें एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की घोषणा, 27 नॉमिनेशन के साथ 'द लास्ट ऑफ अस' ने मारी बाजी#EmmyAwards2023 #EmmyAwardsNomination2023 #EmmyAwardsFullListhttps://t.co/k6SGeaCwbh
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) July 13, 2023
75 वें एमी अवॉर्ड्स के लिए खास तैयारियां की गई है। पूरे विश्व के फैंस अपने पसंदीदा शो को मंच दिलाने के लिए उत्साहित हैं। एमी अवार्ड्स एलए के पीकॉक थिएटर से सोमवार 18 सितंबर से शुरू होगा जिसमे लायंस गेट इस शो का आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर होगा।
आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज नॉमिनेशन की सूची इस तरह है-
एंडोर
बेटर कॉल सौल
द क्राउन
हाउस ऑफ द ड्रैगन
द लास्ट ऑफ अस
सक्सेशन
द व्हाइट लोटस
येल्लो जैकेट्स
आउटस्टैंडिंग कॉमेडी सीरीज
अबॉट एलिमेंट्री
बैरी
द बेयर
जूरी ड्यूटी
द मार्वलस मिसेस मैसेल
ओन्ली मर्डर इन द बिल्डिंग
टेड लासो
वेडनेसडे
आउटस्टैंडिंग लिमिटेड सीरीज
बीफ
दाहमेर – मॉन्स्टर: द जेफ्री दाहमेर स्टोरी
डेसी जोंस एंड द सिक्स
फ्लिशमैन इस इन ट्रबल
ओबी-वां केनोबी
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (ड्रामा सीरीज)
जेफ ब्रिजेस- द ओल्ड मैन
ब्रायन कॉक्स- सक्सेशन
किरन कलकिन सक्सेशन
बॉब ओडेंकिर्क- बेटर कॉल सौल
पेड्रो पासक्ल- द लास्ट ऑफ अस
जेरेमी स्ट्रांग- सक्सेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज)
शेरोन होर्गन- बैड सिस्टर
मेलेनी लेंसकी- येलो जैकेट
एलिजाबेथ मोस- द हैंडमेड टेल
बेला रामसे- द लास्ट ऑफ अस
केरी रसेल- द डिप्लोमेट
सेरा स्नूक- सक्सेशन
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर (कॉमेडी सीरीज)
बिल हेडर- बैरी
जेसन सेगेल- श्रिंकिंग
मार्टिन शॉर्ट- ओन्ली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
जेसन सुडेकिस- टेड लासो
जेरेमी एलन व्हाइट- द बियर
आउटस्टैंडिंग लीड एक्टर इन अ लिमिटेड सीरीज ऑर मूवी
तारो एवर्टन- ब्लैकबर्ड
कुमेल नानजियानी- वेलकम टू चिप्पेनडेल्स
ईवान पीटर- दाहमेर- मॉन्स्टर: द जेफ्री दाहमेर स्टोरी
डैनियल रेडक्लिफ- वियर्ड: द अल यांकोविक स्टोरी
इस प्रकार सभी नॉमिनेटेड कलाकारों ने नॉमिनेशन की खुशी सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की है। एमी अवार्ड्स एक सम्मान के अलावा लोकप्रियता का भी प्रतीक माना जाता है। इस पुरस्कार से सम्मानित कलाकार को कई बड़े ऑफर मिलने के रास्ते खुलते हैं।