2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के विरोध में आठ और पार्टियों ने एकजुटता दिखते हुए विपक्ष का दमन थाम लिया है। इस महीने की 17-18 को बेंगलुरू में पार्टी की दूसरी बैठक होगी। विपक्षी एकता की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी।
2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रमुख विपक्षी नेता गैर एनडीए पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं। ऐसे में
विपक्षी एकता में अब आठ नई पार्टियों की शिरकत की सूचना है। ये दल बेंगलुरू में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होंगे। इनमे दो ऐसी पार्टियां भी हैं जो 2014 के चुनाव में भाजपा समर्थक थीं। खबर है कि 24 विपक्षी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता बेंगलुरू की बैठक में शामिल होंगे।
बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की अगली बैठक, मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टियों को भेजा निमंत्रण पत्र#Bengaluru #OppositionParties #MallikarjunKharge #Congress @kharge @INCIndia https://t.co/9kLRoYepat
— Dainik Jagran (@JagranNews) July 12, 2023
भाजपा के खिलाफ आठ नई पार्टियां शामिल हो रही हैं। इनमें ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), केरल कांग्रेस (जोसेफ) और केरल कांग्रेस (मणि) उन शामिल हैं। इनमे से एमडीएमके तथा केडीएमके वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के समर्थक थे।
मल्लिकार्जुन खरगे ने सभी विपक्षी नेताओं को किया आमंत्रित
करते हुए पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक सफल रही। हमारा लोकतंत्र खतरे में है। देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर हम एकजुट हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ बेंगलुरू बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी शिरकत करेंगी। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने विपक्षी नेताओं से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के एकजुट होकर लड़ने और भारत की समस्याओं का समाधान खोजने को आवश्यक बताया है। उन्होंने अनुरोध किया है कि 17 जुलाई को शाम छह बजे बेंगलुरू में रात्रिभोज के बाद होने वाली बैठक में शामिल हों।
सूत्रों के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं की दूसरे चरण की प्रस्तावित बैठक में RLD प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी शामिल होंगे।#RLD #JayantChaudhary pic.twitter.com/XKv846SFdM
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 11, 2023
बताते चलें कि विपक्षी एकता की पहली बैठक 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी। इस बैठक का आयोजन नीतिश कुमार नेने किया था। पटना की बैठक में 15 पार्टियों ने शिरकत की थी जबकि बेंगलुरू में होने वाली बैठक में आठ नई पार्टियों के शामिल होने पर ये संख्या 23 हो जाएगी।