पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है मगर जीत के स्पष्ट रुझान को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी की जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया है।
पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को होने वाले पंचायत समिति के चुनाव की गणना 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी। बीती रात 11.30 बजे तक ग्राम पंचायत की 63,229 सीटों में से टीएमसी ने 30,391 सीटें प्राप्त कर ली है।
मतगणना में भाजपा को 8,239 सीटें जीत मिली हैं। अंतिम समाचार मिलने तक टीएमसी 1767 सीटों पर आगे है। भाजपा ने 447 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। सीपीआई (एम) के कहते में 2534 सीटें आई हैं जबकि कांग्रेस 2158 सीटें जीत सकी है। अंतिम सूचना मिलने तक सीपीआई (एम) 237 सीटों पर आगे थी और कांग्रेस 151 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
बंगाल पंचायत चुनाव: आज दूसरे दिन होगी काउंटिंग..
अब तक घोषित नतीजों में ममता बनर्जी की पार्टी #TMC ने सबसे ज़्यादा सीटें जीतीं हैं.. #BJP दूसरे नंबर पर है..#BengalPanchayatElection #BengalVoilence #TMC #BJP pic.twitter.com/1AUgXOgmPL
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) July 12, 2023
पंचायत समिति की बात करें तो अंतिम सूचना मिलने तक 9728 सीटों में से टीएमसी को 2612 पर जीत और 627 सीटों पर बढ़त मिली है। गिनती में भाजपा के हिस्से में 275 सीटें आई हैं और पार्टी को 149 सीटों पर बढ़त मिली है। सीपीआई (एम) ने 63 सीटों पर जीत हासिल की है और उसे 53 सीटों पर बढ़त मिली है जबकि कांग्रेस के कहते में मात्र सिर्फ 50 सीटें ही आ सकी है और 26 सीटों पर पार्टी की बढ़त देखी गई।
पश्चिम बंगाल चुनाव में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के साथ जिला परिषद की 928 सीटों पर भी वोट डेल गए थे। इनकी मतगणना के नतीजों में अंतिम सूचना मिलने तक टीएमसी ने 88 जिला परिषद सीटें हासिल कर ली थीं और 163 सीटों पर उसकी बढ़त बनी हुई थी। यहाँ भाजपा 13 सीटों पर आगे रही। सीपीआई (एम) ने चार तथा कांग्रेस दो सीटों पर अपना वर्चस्व दिखाया।
ग्रामीण बंगाल में टीएमसी का वर्चस्व देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जनता का टीएमसी के प्रति प्यार देख अभिभूत हूं। मैं जनता के स्नहे और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करती हूं। इस चुनाव से साफ हो गया है कि बंगाल की जनता के दिल में सिर्फ टीएमसी ही रहती है।
बंगाल के पंचायत चुनाव में मुर्शिदाबाद में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपना खाता खोल लिया है। बूथ नंबर 61 पार्टी के प्रत्याशी दीवानसराय ने ग्राम पंचायत सदस्य के रूप में जीत हासिल की है।