ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ को लेकर कई विवाद हो रहे हैं। 16 जून को रिलीज हो चुकी इस फिल्म को लेकर सबसे बड़ा विवाद संवाद को लेकर है। जहाँ कई अभिभावकों ने यह तक ट्वीट किया कि वह अपने बच्चों को इसे नहीं दिखाना चाहेंगे या फिर सोशल मीडिया पर भी कई ऐसे क्लिप देखने को मिले।
आदिपरुष के डायलॉग सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोल हुए कि अब मेकर्स को इसकी सफाई देनी पड़ी। इसी क्रम में फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने जनता को आश्वाशन दिया कि फिल्म में से कुछ डायलॉग्स को हटाया जाएगा।
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
मनोज मुंतशिर ने अपने ट्वीट मे काफी कुछ लिखा है। एक जगह वह कहते हैं कि- ‘3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो।’
आदिपुरुष के मेकर्स ने फिल्म के लगातार हो रहे विरोध के बीच बड़ा फैसला लिया है अब इस फिल्म के डायलॉग के पीछे सफाई देने के बाद मनोज मुंतशिर ने इसके डायलॉग बदलने की बात कही है-#Adipurush #ManojMuntashir #OmRaut #Bollywood https://t.co/2irIW3rhQO
— ABP News (@ABPNews) June 18, 2023
उनके काम की सराहना न होने का मनोज को दुःख है। अपनी सफाई में मनोज ये भी कहते हैं – ‘रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना। सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है। आदिपुरुष में 4000 से भी ज्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएं आहत हुईं। उन सैकड़ों पंक्तियों में जहां श्री राम का यशगान किया, मां सीता के सतीत्व का वर्णन किया, उनके लिए प्रशंसा भी मिलनी थी, जो पता नहीं क्यों मिली नहीं।’