अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मियामी के फेडरल कोर्टहाउस से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि मुझे सजा देने की कोशिश चुनाव में दखलंदाजी है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से रखने के आरोपों में मियामी कोर्ट पहुंचे थे जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सुनवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस दौरान ट्रंप के सलाहकार और करीबी वॉल्ट नोटा को भी गिरफ्तार किया गया है। अदालती कार्यवाही के दौरान डिप्टी मार्शल ने पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया और उनकी उंगलियों के निशान लिए।
Donald Trump: आपराधिक मामले में ट्रंप अदालत में गिरफ्तार, सुनवाई के बाद रिहा, दोषी नहीं होने की दी दलील#DonaldTrump #DonaldTrumpArrested #SecretDocumentsLeakCasehttps://t.co/TuRPeHQYby
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 13, 2023
गोपनीय दस्तावेजों के कथित छेड़छाड़ से संबंधित 37 आरोपों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। इस सम्बन्ध में ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने न्यायाधीश से कहा- हम निश्चित रूप से दोषी नहीं होने की दलील देते हैं।
गौरतलब हो कि डोनाल्ड ट्रंप को गोपनीय दस्तावेजों के मामले में गिरफ्तार किया गया है, कुछ दिन पहले उन पर दूसरी बार आरोप लगाया गया था।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने मियामी कोर्टहाउस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप के प्रवक्ता का कहना है कि यह अमेरिका के इतिहास का अहम मोड़ है।
कोर्ट जाने से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज हमारे देश के इतिहास में दुखद दिन है, हमारा देश पतन की ओर बढ़ रहा है। पेशी से पहले ट्रंप काफी मुश्किल में नजर आ रहे थे। ट्रंप अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव दावेदारी की तैयारी कर रहे हैं।