कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुकाबला है। उम्मीद है आज इसका फैसला हो जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ विधायकों से अपनी पसंद का नाम पर्चे पर लिख कर देने को कहा गया। पार्टी अध्यक्ष खरगे के सामने ये पर्चे खोले जाएंगे और मुखयमंती का नाम तय किया जायेगा।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल पहुंचे। कल इसी होटल में कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक हुई थी। मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर छोड़ा गया है। #DKShivakumar #KarnatakaResults #KarnatakaCM https://t.co/acW9BemKwl pic.twitter.com/fwOhFOFKkX
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) May 15, 2023
मुख्यमंत्री की पसंद जानने के लिए बीती रात पर्यवेक्षकों के सामने विधायकों द्वारा गुप्त वोटिंग करवाई गई। विधायकों को दिए गए पर्चे में अपनी राय लिखकर देने को कहा गया। इससे निष्पक्ष तरीके से ये मालूम हो सकेगा कि किसकी पक्ष में कितने लोग है।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया था कि डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दिल्ली जाएंगे। मगर अब डीके शिवकुमार ने बताया है कि वो दिल्ली नहीं जा रहे। डीके शिवकुमार ने यह भी कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसके लिए तैयार हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर कवायद तेज कर दी है. पार्टी ने अपने विधायकों से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रायशुमारी कर ली है@jainendrakumar की रिपोर्ट #KarnatakaElectionResults #Siddaramaiah #DKShivakumar #Congress #India https://t.co/N8l0Zy0Xeo
— ABP News (@ABPNews) May 15, 2023
सूत्रों के ज़रिये मिलने वाली ख़बरों से रुझान मिल रहे हैं कि विधायकों की रायशुमारी में सिद्धरमैया को बढ़त है। जल्दी ही खड़गे के साथ गांधी परिवार इसपर चर्चा करके फैसला सुनाएगा।