वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष बॉब मेंडेज ने पाकिस्तान के हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि वह स्थिति को सामान्य करने के प्रयासों का समर्थन करते हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को इमरान की पार्टी पीटीआई के दो वरिष्ठ नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। देश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पाक पुलिस ने मानवाधिकार की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी को उनके घर से गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान: पूर्व मानवाधिकार मंत्री शिरीन मज़ारी को हिरासत में लिया गया.
स्टोरी: https://t.co/TZlPo1ZAnf pic.twitter.com/nSlRfD7kpU
— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 12, 2023
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार बॉब मेंडेज़ ने पाकिस्तान में इंटरनेट की तत्काल बहाली का आह्वान करते हुए कहा कि इंटरनेट को बंद करना लोगों को सूचना पहुँचने के मूल अधिकार से वंचित करने के समान है।
भारी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे इमरान, दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई
पूरी ख़बर- https://t.co/1vnUcCDlxL pic.twitter.com/PlILsVWSCN— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 12, 2023
गौरतलब हो कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और उसके जवाब में भड़के दंगों के कारण देशभर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जो अब तक बहाल नहीं हो पाई है।
इमरान ख़ान ने कहा पाकिस्तान में मौजूदा हालात के लिए सेना प्रमुख ज़िम्मेदार
पूरी ख़बर- https://t.co/37NqlbQMcF pic.twitter.com/yhVUgjZp8q— BBC News Hindi (@BBCHindi) May 12, 2023