सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने अपने अकाउंट्स के सम्बन्ध में एक और फैसला लिया है। सोशल मीडिया साइट ट्विटर और टेक्नोलॉजी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने ट्विटर पर जारी एक बयान में निष्क्रिय खातों को हटाने का एलान किया है।
ये पलटफॉर्म अब सालों से निष्क्रिय पड़े अकाउंट्स को हटाने जा रहा है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह प्रक्रिया कब शुरू होगी।
We’re purging accounts that have had no activity at all for several years, so you will probably see follower count drop
— Elon Musk (@elonmusk) May 8, 2023
निष्क्रिय खातों को हटाने के सम्बन्ध में एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर पर उन खातों को पहले संग्रहित किया जाएगा जो काफी समय से एक्टिव नहीं है या उनपर किसी तरह की कोई गतिविधि नहीं देखने को मिली है। ट्विटर पर ऐसे हजारों खाते हैं, जिन पर कोई पोस्ट नहीं डाली जाती है।
I may be reading this incorrectly, but if you are actually deleting inactive accounts and all their historic tweets, I would STRONGLY urge you to reconsider.
Letting people know how many “active” followers they have is good information, but deleting the output of inactive…
— John Carmack (@ID_AA_Carmack) May 8, 2023
एलन मस्क यूज़र्स को जानकारी देते हुए कहा है कि ऐसा किये जाने पर इस प्रक्रिया के दौरान आपको शायद फॉलोअर्स की कमी का सामना करना पड़ेगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट जल्द ही बिना किसी गतिविधि वाले खातों को हटाना शुरू करेगी। इस प्रकिया के तहत निष्क्रिय खातों को समाप्त करने के सम्बन्ध में अभी किसी निश्चित समय की जानकारी नहीं दी गई है।