जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शक्ति का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवान विनेश फोगाट का कहना है कि एक पावरफुल इंसान के खिलाफ खड़े होना बहुत मुश्किल है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ खड़ा होना और मुश्किल है जो अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है।
https://twitter.com/ndtvindia/status/1653621524493135872
विनेश फोगाट का कहना है कि जंतर मंतर पर विरोध शुरू करने से पहले पहलवानों ने एक अधिकारी से मुलाकात की थी, लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। आगे विनेश कहती हैं कि हमने उन्हें सब कुछ बताया था कि कैसे महिला एथलीटों का यौन उत्पीड़न और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद ही ये एथलीट धरने पर बैठ गए।
गौरतलब है कि पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करते हुए ये पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर कोई कार्रवाई नहीं करने और कमेटी बनाकर मामले को दबाने की बात भी कही है। उन्होंने ये भी बताया कि इस बारे में अनुराग ठाकुर से बात की और यौन उत्पीड़न के बारे में बताया था। जिसके बाद इन पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था।
इससे पूर्व शनिवार यानी 29 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई प्रमुख ने कहा था कि अगर वह इस्तीफा देते हैं तो इसका मतलब होगा कि उन्होंने पहलवानों के लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है। डब्ल्यूएफआई प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए विनेश फोगट का कहना है कि वे केवल न्याय चाहते हैं।