राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अब तक अपनी शादी और डेटिंग की खबरों को लेकर कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इस बात की चर्चा और तेज हो गई है। फिलहाल खबर आ रही है कि परिणीति और राघव इस महीने की 10 तारीख को सगाई कर सकते हैं।
खबर है कि दोनों की सगाई की तारीख सामने आ गई है। वैसे कुछ दिनों पहले परिणीति संग कोड नेम तिरंगा में नजर आए अभिनेता हार्डी संधू नेउन्हें बधाई दी है।
राघव और परिणीति अभी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों के परिवारों ने भी किसी बात का खुलासा नहीं किया है। उनकी सगाई और शादी की पर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। जब भी परिणीति से सगाई या शादी की खबरों को लेकर सवाल किया जाता है तो वह शर्म से ब्लश करने लगती हैं।
कहा जा रहा है कि 10 अप्रैल को परिणीति, राघव संग सगाई कर रही हैं।#Parineetichopra#raghavchadha https://t.co/nOhuGHf0r4
— Jansatta (@Jansatta) April 6, 2023
पिछले दिनों यह भी खबर भी सामने आई थी कि जब प्रियंका चोपड़ा भारत में होंगी तब उनकी उपस्थिति में परिणीति की सगाई हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में एक इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद दोनों अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।