सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। इस बीच उनकी मौत के असामान्य होने की परिस्थितियां सामने आ रही हैं। सतीश कौशिक की मौत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। दिल्ली पोलिस इस समय इस मौत को हत्या के नज़रिये से देख रही है।
सानवी मालू नाम की एक महिला ने दिल्ली पुलिस से कथित तौर पर एक शिकायत की है जिसमें उन्होंने सतीश कौशिक की मौत को हत्या बताया है।
सानवी मालू दिल्ली के बिजनेसमैन और कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर विकास मालू की दूसरी पत्नी हैं। सानवी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर बताया है कि उसके पति ने 15 करोड़ रुपये के लिए सतीश कौशिक की हत्या की।
Satish Kaushik: विकास मालू ने खुद पर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, पत्नी ने ठहराया एक्टर की मौत का जिम्मेदार#SatishKaushik #SatishKaushikDeath #VikasMalu #SatishKaushikVikasMaluhttps://t.co/1YurDoO3NW
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 12, 2023
अपने पत्र में सानवी ने दावा किया है कि सतीश कौशिक ने उनके पति विकाश मालू को 15 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। लेकिन विकाश ये रक़म वापस करने को तैयार नहीं थे। इस मामले में उनकी मुलाक़ात दुबई में विकास से हुई थी। सानवी के मुताबिक़ वह उस समय ड्राइंग रूम में मौजूद थी जहां सतीश और उनके पति की बहस हो गई थी। आगे वह बताती हैं कि कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल हो गए हैं जब उसने मेरे पति को इनवेस्टमेंट के लिए से 15 करोड़ रुपये दिए थे। इस बातचीत में उन्होंने सतीश को ये कहते भी सुना कि न तो कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया।
सानवी ने बताया कि इसके बाद उनके पति ने वादा किया था कि वह जल्द ही पैसे चुका देंगे। जबकि बाद में उनके पति ने उन्हें बताया कि वह ये रक़म कोविड के दौरान वह हार चुके हैं। सानवी का कहना है कि उनके पति ने ये भी बताया कि वह एक्टर से छुटकारा पाने के लिए प्लान कर रहे थे।
सानवी ने यह भी बताया कि उसके पति विकाश ने सतीश से ये भी कहा था कि वह पैसे दे चुके हैं लेकिन उसका कोई सबूत उनके पास नहीं है। इसलिए वह दोबारा पैसे चुकाने के लिए तैयार है। इसके लिए थोड़ा समय चाहिए।
बताते चलें कि फार्महाउस से दिल्ली पुलिस ने कुछ दवाइयां बरामद की है। दूसरी ओर सतीश का परिवार इस बात से इंकार कर रहा है कि उनकी मौत में कोई साजिश है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सतीश कौशिक करीबी सूत्रों के मुताबिक़ उनकी मौत का कारन कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है।