भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी महिलाओं के डबल्स मुक़ाबले से हारकर विंबलडन से बाहर हो गई है। उन्हें हंगरी की टिमिया बाबूस और कज़ाख़िस्तान की यारोस्लाव श्वेडोवा की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2 और 6-4 से हराया।
विंबलडन मुकाबले में इस जोड़ी को शीर्ष वरीयता मिली हुयी थी। 2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा उन्होंने 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन का ख़िताब भी अपने नाम किया था, लेकिन साल के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम मुक़ाबले के क्वार्टर फ़ाइनल मैच में उन्हें सीधे सेटों में हार का मुँह देखना पड़ा। सानिया और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी इस मैच में फ़ॉर्म में नज़र नहीं आ रही थीं। जोड़ी इस बार खिताब नहीं बचा पायी और क्वार्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हो गयी।