सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से दसवीं और बारहवीं का एग्जाम शेड्यूल जारी किया जा चुका है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ये परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाएंगे। सीबीएसई परीक्षा देने वाले छात्र इम्तिहान कक्ष में प्रवेश करने वाला ये कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से ले सकेंगे।
सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में परीक्षा सेंटर से लेकर परीक्षा के दौरान ध्यान देने योग्य सभी बातों का उल्लेख होगा। छात्र इन सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। सीबीएसई बोर्ड ने अभी अभी एडमिट कार्ड जारी किये जाने के सम्बन्ध में दिनांक और समय की जानकारी नहीं दी है।
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द, लेटेस्ट अपडेट देखें https://t.co/lCw7J05coN pic.twitter.com/ueiaxAEZtZ
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) January 19, 2023
साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मार्च तथा बारहवीं की परीक्षा 5 अप्रैल तक चलेंगीं। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है।
सीबीएसई परीक्षा का एडमिट कार्ड किस तरह करें डाउनलोड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें।
सीबीएसई दसवीं अथवा बारहवीं परीक्षा का एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
इस पेज पर सम्बंधित जानकारी भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड नज़र आएगा।
ऑप्शन से इसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लें।