सऊदी अरब की राजधानी रियाद में फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) और रियाद ऑल स्टार इलेवन के बीच हुए प्रदर्शनी मैच में मेसी की पीएसजी ने 4 के मुकाबले 5 गोल कर जीत हासिल की।
किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार और किलियन एम्बाप्पे एक्शन करते नजर आए।
इस फ्रेंडली मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दो गोल किए लेकिन उनके प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेसी भी स्कोर शीट पर थे। लियोनेल मेसी की टीम पीएसजी ने रोमांचक दूसरे हाफ के बाद रियाद ऑल स्टार इलेवन को हराया।
सऊदी अरब के रियाद में कैसा रहा रोनाल्डो और मेसी का फुटबॉल मैच
पूरी ख़बर: https://t.co/MubZP7k0oB pic.twitter.com/vspK6hDPrU— BBC News Hindi (@BBCHindi) January 20, 2023
फ्रेंडली मैच में रियाद ऑल स्टार इलेवन के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2 गोल किए जबकि जांग ह्यून और टेल्स्का ने एक-एक गोल किया।
इसी तरह पीएसजी की ओर से कप्तान लियोनेल मेसी, एम्बाप्पे, मार्क्विनहोस, सर्जियो रामोस और एक्टेके ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को सफलता दिलाई।
गौरतलब हो कि प्रदर्शनी मैच के उपलक्ष्य में एक विशेष टिकट की नीलामी की गई थी, इस टिकट को सऊदी व्यवसायी मुशर्रफ अल-गमदी ने 2.6 मिलियन डॉलर यानी 59 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक में खरीदा था।