15वें हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच स्पेन से जीत लिया है। भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के साथ ड्रॉ रहा और अब इस पूल का तीसरा और अंतिम मैच वेल्स के विरुद्ध होना है।
भारतीय टीम क्रॉस ओवर मुकाबले के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है। वेल्स के खिलाफ खेला जाने वाला ये मुकाबला ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहकर डाइरेक्ट क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिहाज से बहुत अहम माना जा रहा है।
15वें हॉकी वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये सभी टीमें चार ग्रुप्स में बटी हैं। इनमे हर ग्रुप की विजेता टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। अबतक का जायज़ा लें तो पूल-डी में इंग्लैंड 4 अंक के साथ टॉप पर है। भारतीय टीम भी 4 अंक के साथ है अग्रिम स्थान पर है मगर गोल डिफरेंस कम होने के कारण उसे दूसरे पायदान पर जगह मिली है। इस पूल के आखिरी दो मैच बाकी हैं। इसके बाद यह तय हो पाएगा कि किसे सीधे क्वार्टर फाइनल में दाखिला मिलेगा और कौन सी टीम क्रॉस ओवर मुकाबले के लिए खेलेगी।
पुरुषों के हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम अपने अगले मुकाबले में वेल्स से भिड़ेगी. टीम इंडिया ने इससे पहले दो मैच खेलते हुए एक में जीत दर्ज की है#HockeyWorldCup2023 #INDvsWales #TeamIndia https://t.co/JIOhsvtKLK
— ABP News (@ABPNews) January 17, 2023
भारतीय टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए वेल्स पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। जीत का नतीजा अगर बड़े अंतर् से नहीं हुआ तो उसे इंग्लैंड और स्पेन के बीच मैच के ड्रॉ होने की की दशा में उम्मीद बरक़रार रखनी होगी। ऐसे अगर भारतीय टीम वेल्स से परास्त हो जाती है तो फिर वह टॉप पर नहीं आ सकेगी और उसे क्रॉस ओवर मैच के तहत क्वार्टर फाइनल का सफर तय करना होगा।