टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सन्यास लेने का इरादा कर चुकी हैं।सानिया अगले महीने दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप में प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने की योजना बना रही हैं। वह आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन में कजाकिस्तान की अन्ना डेनिलिना के साथ प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अपने टेनिस सफर के लम्बे करियर में सानिया ने छह बार की चैंपियन युगल में तीन और मिश्रित युगल में तीन और पूर्व युगल नंबर 1 भी रही है। इससे पहले सानिया पिछले सीज़न के अंत में संन्यास लेने की योजना बना चुकी थी मगर कोहनी में एक चोट के कारण वह पूरा मैच खेले बिना यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गई थी।
आगामी 19 फरवरी से दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप का एक डब्ल्यूटीए 1000 आयोजन है। सानिया पिछले एक दशक से दुबई में रह रही हैं। यहाँ वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने अमीरात स्टेडियम में अपने शानदार करियर की समाप्ति की घोषणा करेंगी।
सानिया मिर्जा ने कर दिया संन्यास का ऐलान, जानिए कब और कहां खेलेंगी आखिरी मैच
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/LmPONNBSDB#SaniaMirza #TennisPlayer #SaniaMirzaRetirement #Naidunia pic.twitter.com/vdT9Vf6jNh
— NaiDunia (@Nai_Dunia) January 7, 2023
सानिया मिर्ज़ा की उम्र इस समय 36 साल हैं। अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहने वाली सानिया अब सन्यास लेने का इरादा कर चुकी हैं।
सहिया का बेटा इज़हान अब 4 साल का हो गया और वह उसके साथ समय बिताना चाहती हैं। सानिया दुबई में एक टेनिस अकादमी शुरू कर चुकी हैं। यह तीन स्थानों पर संचालित होता है और आने वाले हफ्तों में दो और जगह पर शुरू होने वाला है।