अमेरिका स्थित कंपनी द्वारा बुधवार को पेश की गई मासिक ‘पारदर्शिता’ रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक़ 1.26 लाख से अधिक सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के मामले में 69,363 अनुरोधों के साथ अमेरिका सूची में प्रथम स्थान पर रहा, जबकि भारत का स्थान इस सूची में दूसरा रहा। भारत से मेटा को करीब 12,800 खातों को बनाए रखने की गुज़ारिश भी की गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत से मेटा को लगभग 91,000 उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 55,500 अनुरोध प्राप्त हुए।
मेटा कम्पनी ने जनवरी से जून 2022 के दौरान उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के सम्बन्ध में आंकड़े प्रस्तुत किये हैं।
मेटा ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि 1.26 लाख से अधिक सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के लिए 69,363 अनुरोधों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर रहा।
रिपोर्ट के मुताबिक़ मेटा की ओर से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि भारत से कुल अनुरोध में 22 प्रतिशत की सालाना बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार इसने 66.59 प्रतिशत अनुरोध के लिए कुछ आंकड़ें तैयार किए हैं। इसी रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत से मेटा को करीब 12,800 खातों को बनाए रखने की गुज़ारिश भी की गई है। हर महीने मेटा पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करती है और इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण होता है।