ईरान में हिरासत में एक लड़की की मौत के खिलाफ प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ईरान की फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप मैच में अपना राष्ट्रगान नहीं गाया।
ईरानी फुटबॉल टीम के सभी 11 खिलाड़ी ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सरकारी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के खिलाफ मैच से पहले ईरानी राष्ट्रगान के विरोध में मौन खड़े रहे। गौरतलब हो कि ईरान में हिरासत में एक लड़की की मौत के खिलाफ 17 सितंबर से विरोध प्रदर्शन चल रहा है।
राष्ट्रगान बजाया गया तो सभी 11 खिलाड़ी खामोश खड़े रहे। एंटी-हिजाब प्रदर्शन का समर्थन। ईरानी फैंस ने राष्ट्रगान बजते ही चिल्लाना शुरू कर दिया।https://t.co/gFtwStm6Ce
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) November 22, 2022
22 वर्षीय मेहसा अमिनी, जिसे ईरान में हिजाब कानून का उल्लंघन करने के आरोप में 13 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था, कथित तौर पर 16 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई थी। इस हादसे के बाद से ईरान सहित दुनिया भर में लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।