प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत की यात्रा पर हैं। वह आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। प्रधानमंत्री ने बंगलूरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस व भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही वह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन भी करेंगे।
तकरीबन 5,000 करोड़ की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट की क्षमता 2.5 करोड़ यात्री प्रति वर्ष से बढ़कर 5-6 करोड़ हो जाएगी। 2.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस टर्मिनल के लाउंज में 5,932 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। यह देश की पांचवीं और दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है।
VC- ANI pic.twitter.com/136egi0tY9
— Hindustan (@Live_Hindustan) November 11, 2022
मैसूर और चेन्नई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन दक्षिण भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन होगी। रेलवे अधिकारियों मुताबिक़ बंगलूरू से चेन्नई के लिए शताब्दी एक्सप्रेस, बृंदावन एक्सप्रेस और चेन्नई मेल जैसी कई ट्रेनें हैं। रफ़्तार और सुविधाओं वाली इस ट्रेन को इस लाइन पर विशेष बताया जा रहा है। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलकर चेन्नई से बंगलूरू का सफर सिर्फ तीन घंटों में पूरा करने की क्षमता रखती है।
इस ट्रेन के सभी कोच में आटोमेटिक दरवाज़े के साथ विजुअल इंफार्मेशन सिस्टम, वाई-फाई सिस्टम सहित आरमदेह सीट की सुविधाएं है।