प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 21 अक्तूबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस यात्रा में वह केदारनाथ और बदरीनाथ धाम भी जायेंगे। पीएम केदारनाथ रोपवे, हेमकुंड रोपवे के अलावा माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। 22 अक्तूबर को उनकी वापसी होगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सैनिकों के साथ दीवाली मनाएंगे।
अपने तयशुदा कार्यकर्म के तहत प्रधानमंत्री 21 अक्तूबर को सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरेंगे। धाम में सबसे पहले वो मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वह केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। इस बीच प्रधानमंत्री यहां केदारनाथ पुनर्निमाण में लगे श्रमिकों के साथ समय बिताएंगे।
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के लिए केदारनाथ जाएंगे।
DM रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने कहा, "PM यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सभी तैयारियां जोरों पर हैं। केदारनाथ के लिए केबल कार परियोजना अहम होगी।" pic.twitter.com/HTg3HQtRhx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2022
केदारनाथ से प्रधानमंत्री की यात्रा बदरीनाथ के लिए रवाना होगी। यहां भी पहले दर्शन और पूजा का कार्यक्रम है। फिर उन्हे माणा गांव में प्रस्तावित समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री माणा में ही हेमकुंड साहिब रोपवे और माणा तक डबल लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अपने शेड्यूल में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर में सैनिकों के साथ दिवाली मनायेंगे।