देश में कोविड की रोकथाम का टीका अभी पूरी तरह से नहीं लगा है। सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि अब तक कोविड रोधी वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है।
जानकारी के मुताबिक़ विश्व के कई देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए उप स्वरूप ने दस्तक दे दी है। ऐसे में देश में जारी कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज करने की कवायद शुरू हो गई है।
अधिकारियों के मुताबिक़ टीकाकरण अंतिम चरण में पहुंच गया है, लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है।
कोरोना टीकाकरण के तहत 200 करोड़ खुराक लेने वालों में पहली व दूसरी खुराक लेने वाले लोगों के साथ ऐहतियाती खुराक लेने वालों का आंकड़ा भी शामिल है। कोविड रोधी टीकाकरण अभियान का एक बड़ा हिस्सा अभी भी बाक़ी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सरकार के पास अभी भी तीन करोड़ टीकों का स्टॉक बचा है। अधिकारियों का कहना है कि टीकाकरण अंतिम चरण में पहुंच गया है, लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ है। मौजूद तीन करोड़ टीकों का ये स्टॉक अगले कुछ माह के लिए पर्याप्त है। परिस्थितियों पर नज़र बनाये रखने के साथ केंद्र सरकार देशभर में इस अभियान तेज करने के प्रयास कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक कुल 219.32 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। दो अनिवार्य खुराक के अलावा एहतियाती अथवा बूस्टर डोज़ के रूप में तीसरी खुराक भी जा रही है।