यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में 19 साल के कार्लोस अल्कारेज ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। कैस्पर रूड को हराकर कार्लोस नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। 32 वर्ष बाद यूएस ओपन को सबसे युवा चैंपियन मिला है।
अल्कारेज अब राफेल नडाल के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। राफेल नडाल ने 2005 में ये खिताब जीता था।
यूएस ओपन के फाइनल में कार्लोस ने नॉर्वे के कैस्पर रूड को 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता और पहली बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए।
US Open: 19 साल की उम्र में यूएस ओपन जीत कार्लोस अल्कारेज ने रचा इतिहास, बने नंबर 1 रैंक हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ीhttps://t.co/yzAMYlrfrf @carlosalcaraz pic.twitter.com/gLqUATXLAs
— Sports Tak (@sports_tak) September 12, 2022
अल्कारेज ने जिस लम्हे मैच जीता वह अपनी पीठ के बल गिर गए और अपने हाथों को अपने चेहरे पर रख लिया। इसके बाद वह नेट फांदकर रुड को गले लगाने पहुंचे।
दो सप्ताह चले इस टूर्नामेंट में न्यू यॉर्क में अल्कारेज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को शिकस्त देकर नंबर वन पायदान हासिल किया है। 1973 में एटीपी रैंकिंग शुरू होने के बाद से अल्कारेज दुनिया के सबसे कम उम्र के नंबर एक खिलाड़ी बने हैं।
अमेरिका के महान खिलाड़ी पीट संप्रास के बाद 19 वर्षीय अल्कारेज ओपन एरा में दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने यह खिताब जीता है। पीट संप्रास ने 19 वर्ष की उम्र में 1990 में यूएस ओपन का खिताब जीता था। इसके साथ ही अल्कारेज 1973 से शुरू हुई एटीपी रैंकिंग में पहले सबसे कम उम्र के नंबर एक खिलाड़ी बनेंगे। अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ल्यूटन हेविट के नाम था। 19 नवंबर 2001 को हेविट 20 वर्ष 8 माह और 23 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने थे।