प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। साथ ही 5200 करोड़ की लागत वाली नेशनल थर्मल पॉपर कॉरपोरेशन लिमिटेड की कुछ योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री आज दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य : ऊर्जा 2047’ के समापन समारोह में शिरकत करेंगे।
पीएम @narendramodi कल बिजली क्षेत्र की पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं का उद्घाटन और उनका शिलान्यास करेंगे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/j7hrmNOA9J
— The India (@TheSanskriti_) July 29, 2022
इस अवसर पर ऊर्जा क्षेत्र के पुर्नोत्थान वितरण क्षेत्र योजना और नेशनल सोलर रूफटॉप पोर्टल की शुरुआत करेंगे।