‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभिनेता अक्षय कुमार की साख को गिरता हुआ दिखा रहा है। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का पहले दिन का कलेक्शन उनकी पिछली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ से भी कम रहा। जिस तरह से फिल्म का बखान था तो उम्मीद की जा रही थी कि इसका कलेक्शन रिकॉड तोड़ देगा मगर इसकी पहले दिन की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही।
दूसरी ओर तमिल सिनेमा में हलचल मचा देने वाली कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ ने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है।इसी दौरान रिलीज तेलुगू फिल्म ‘मेजर’ का कलेक्शन भी ख़ास नहीं रहा।
यश राज फिल्मस के बैनर तले बनी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ करीब 300 करोड़ रुपये के बजट से बनी है जिसे अकेले भारत में करीब पांच हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म पहले दिन कम से कम 14 से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग करेगी लेकिन फिल्म की पहले दिन की कमाई शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक 10.50 करोड़ रुपये पर ही अटक गई है। अक्षय कुमार की इसी साल मार्च महीने में रिलीज फ्लॉप फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ अपनी मूल भाषा हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई है।
3 जून को ही रिलीज हुई निर्देशक लोकेश कनगराज की फिल्म ‘विक्रम’ ने रिलीज के पहले दिन सारी भाषाओं को मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर करीब 34 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। फिल्म की पहले दिन के टिकटों की कुल बिक्री 40 करोड़ रुपये के आसपास रही है। फिल्म अपनी मूल भाषा तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज की गई है।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘विक्रम’ के साथ ही निर्माता महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘मेजर’ भी रिलीज हुई है। फिल्म की पहले दिन की कमाई 07 करोड़ रही है। ये फिल्म तेलुगू के अलावा हिंदी और मलयालम में भी रिलीज हुई है।