गुवाहाटी: देश में आगामी जनगणना ई जनगणना होगी जिसे 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा। ये जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी के अमीगांव में जनगणना भवन के लोकार्पण के अवसर पर दी। उन्होंने ये भी बताया कि इस विधि से होने वाली जनगड़ना 100 फीसद परफेक्ट जनगणना होगी। इस जनगड़ना के के आधार पर देश के आगामी 25 साल के विकास का खाका तैयार किया जायेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि गृह मंत्रालय ने तय किया है कि जनगणना को आधुनिक से आधुनिक तकनीक के माध्यम से सांइटिफिक, सटीक और बहुआयामी बनाया जायेगा। इसके अलावा उसके डाटा के विश्लेषण की सारी व्यवस्था बनाई जायेगी।
ई-जनगणना के लिए नया सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है जिसमे जन्म-मृत्यु रजिस्टर को भी जोड़ने का प्रावधान किया गया है। आने वाले दिनों में हम इसका भी बहुआयामी तरीकों से उपयोग करने वाले हैं। बच्चे की पैदाइश के साथ ही यह जनगणना रजिस्टर सक्रिय हो जायेगा और 18 साल का होने के बाद जनगणना रजिस्ट्रार कार्यालय से ही वह मतदाता सूची में मतदाता के रूप में रजिस्टर हो जायेगा। मृत्यु होते ही मतदाता सूची से उसका नाम डिलीट हो जायेगा। आप घर बदलेंगे, नई रजिस्ट्री होगी, आपको एक एसएमएस आयेगा कि आपने यह घर रहने के लिये लिया है या वहां ट्रांसफर होने वाले हो, आपकी सूचना के अनुसार ही मतदाता सूची में भी बदलाव हो जायेंगे।
अमित शाह ने बताया कि नागरिक पंजीकरण प्रणाली सीआरएस में भी 2024 तक 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है। वर्ष 2024 तक हर जन्म और मृत्यु का रजिस्ट्रेशन होगा और हमारी जनगणना ऑटोमेटिकली अपडेट हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सामाजिक संरचना में होते बदलाव तथा भाषा और सांस्कृतिक परिचय भी जनगणना ही कराती हैं।