कतर में 2008 से एक अत्याधुनिक अस्पताल इंसानों के लिए नहीं बल्कि चील के इलाज के लिए काम कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूक वक्फ मेडिकल हॉस्पिटल को पक्षियों के लिए ही बनाया गया है।
दोहा स्थित इस अस्पताल प्रतिदिन 150 पक्षियों का इलाज करता है। इस अस्पताल में केवल पंख वाले पक्षियों का ही इलाज किया जाता है।
यह अस्पताल विशेष रूप से बाज़ों का इलाज करता है और यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अपनी तरह का एकमात्र अस्पताल है।
दुनिया के अन्य देशों में पालन-पोषण की परंपराएं हैं लेकिन कतर को इस संबंध में एक अनूठा सम्मान मिला है।
There is a hospital in Qatar that exclusively treats falcons.
(Image: I Am https://t.co/CjxrrBYxCD ; CC BY-NC-SA.) pic.twitter.com/hAKtzrgJfR
— Quite Interesting (@qikipedia) March 30, 2022
अस्पताल में बाज़ के इलाज के लिए लगभग वो सभी आधुनिक सुविधाएं, कर्मचारी और उपकरण हैं जो दुनिया के कुछ विकसित देशों में इंसानों के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं।