श्रीलंका में आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। इसके चलते यहाँ की राजनीतिक अस्थिरता बरक़रार है। ऐसे में श्रीलंका से आईं एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात सामने रखी है।
श्रीलंका मूल की जैकलीन बॉलीवुड में खासी शोहतर पा चुकी है और वहां के सियासी हालत के चलते कई लोग उन्हें टारगेट करते हुए कुछ न कुछ कह रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Cb7TC0Et0Wx
जैकलीन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा – ‘एक श्रीलंकाई होने के नाते मेरे देश और उसमें रहने वाले लोगों के ऐसे हाल होते देखना दिल तोड़ने वाली बात है। जब से यह संकट शुरू हुआ है, तब से मुझे कई बातें सुनने को मिल रही हैं। मैं दुनिया से कहना चाहूंगी कि कुछ भी देखने के बाद यूं ही जल्दी से जजमेंट ना दें।
जैकलीन ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा – ‘मेरे देश के लोगों को किसी के जजमेंट की जरूरत नहीं है। उन्हें सपोर्ट की जरूरत है। उनके लिए हमें कम से कम 2 मिनट शांति से प्रार्थना करनी चाहिए जो हमें उनके ज्यादा नजदीक लेकर जाएगी।’