विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। ऐसा इसलिए हो सका क्यूंकि उनके प्रतिद्वंद्वी चीन के लु गुआंग जू ने उन्हें वॉकओवर दिया। अब उनका सामना मलेशिया के छठी वरीयता प्राप्त ली जि जिया और जापान के दूसरी वरीयता प्राप्त केंतो मोमोता के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
जनवरी में पहला सुपर 500 इंडिया ओपन खिताब जीतने वाले 20 वर्ष के सेन ने पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में उपविजेता रहे। इस समय उनका सामना मलेशिया के छठी वरीयता प्राप्त ली जि जिया और जापान के दूसरी वरीयता प्राप्त केंतो मोमोता के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। गुरुवार को सेन दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी और दो बार विश्व चैम्पियनशिप के पदक विजेता डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे, चीन के खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में किया वॉकओवर https://t.co/fLDig9gVow
— Satark News (@satarknews) March 18, 2022
भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गाइडोन और केविन संजया सुकामुजो से 22 . 24, 17.21 से परास्त हुए।
इस दौरान महिला युगल त्रेसा जोली और गायत्री पुलेला गोपीचंद ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी सीड कोरियाई जोड़ी ली सोही और शिन स्युंगचान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला एक घंटे सात मिनट में 14-21, 22-20, 21-15 से जीता।
सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी कोपुरुष युगल में क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। नंबर एक जोड़ी इंडोनेशिया के मार्कस फेरनाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकमुलजो ने भारतीय जोड़ी को 47 मिनट में 24-22, 21-17 से हराया।