राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मायावती और ओवैसी के योगदान से बीजेपी को ये जीत मिली।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- “बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं।”
बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई है। बीजेपी की जीत में मायावती और औवेसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं: संजय राउत, शिवसेना pic.twitter.com/kFM0aYEhFW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
संजय राउत ने पंजाब के परिणाम देखते हुए भाजपा की हार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा- “आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए। चिंता का विषय ये हैं कि पंजाब में बीजेपी जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है। पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी बीजेपी क्यों हार गई?”
संजय राउत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की चुनाव में हार पर सवाल उठाया और पूछा – “बीजेपी 4 राज्यों में जीती है। हमें परेशान होने की कोई बात नहीं है, हम आपकी खुशी का हिस्सा हैं। भाजपा नेता ये बताएं कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री चुनाव क्यों हार गए? उन्होंने ये सवाल भी किया – “गोवा में तो 2 उपमुख्यमंत्री हारे गए। सबसे अधिक चिंता का विषय पंजाब है, जहां भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है।”
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने अपनी टिपण्णी में कहा है कि सेना का मतलब ‘बीजेपी सेना’ है शिवसेना नहीं। उन्होंने आगे कहा- “शिवसेना की लड़ाई नोटा से है, बीजेपी से नहीं…(गोवा में), एनसीपी और शिवसेना के वोट नोटा से भी कम हैं। प्रमोद को गिराने का दावा करने वाले सावंत खुद हार चुके हैं। अब लड़ाई मुंबई में होगी, नगर निगम चुनाव की लड़ाई। हम किसी पार्टी के खिलाफ नहीं होंगे, हम रिश्वत और भ्रष्टाचार के खिलाफ होंगे। उत्तर प्रदेश सिर्फ एक झांकी है, महाराष्ट्र अभी आना बाकी है।”