उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों चल रही विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान शेयर बाजार भी कमर कैसे हुए नज़र आया। घरेलू शेयर बार में लगातार तीसरे दिन रौनक दिख रही है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आज भारी बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह सवा नौ बजे 1595 अंकों के उछाल के साथ 56,242.47 के स्तर पर खुला। निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को भारी बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊजोंस 653 अंक या 2 फीसद की उछाल के साथ 33286 के स्तर पर बंद हुआ जबकि नैस्डैक में 3.59 फीसद की छलांग लगाकर 13255 के स्तर पर। एसएंडपी में भी 2.57 की उछाल दर्ज की गई। यह 107 अंकों की जबरदस्त छलांग के साथ 4277 के स्तर पर बंद हुआ। आज भारतीय शेयर बाजारों में भी इसका असर दिखाई दिया।
सेंसेक्स 1113 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 55760 के स्तर पर रहा।
वहीं, निफ्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था।
सेंसेक्स 1113 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 55760 के स्तर पर रहा। वहीं, निफ्टी 299 अंकों की उछाल के साथ 16644 के स्तर पर था। सेंसेक्स में एक्सिस बैंक 4.26 फीसद, एशियन पेंट्स 4.24 फीसद, एसबीआई 4.16 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक 4.02 फीस ऊपर कारोबर कर रहे थे।
भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला कायम है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 8,142.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 331.90 अंक यानी 2.07 प्रतिशत तक की देखी दर्ज की गई और कारोबार के अंत में यह 16,345.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट फायदे में रहीं। इन कंपनियों के शेयर 5.56 प्रतिशत तक के उछाल के साथ बंद हुए। सर्वाधिक 5.56 प्रतिशत के लाभ में एशियन पेंट्स रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5.24 प्रतिशत की बढ़त लेने में सफल रहा। बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक में 3.29 प्रतिशत का लाभ रहा।