पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी शादी भी खतरे में दिख रही है। खबर है कि इमरान खान और बुशरा बीबी के बीच के मनमुटाव बढ़ने के साथ उनकी शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि बुशरा बीबी इमरान खान के महल बनी गाला को छोड़कर लाहौर अपनी दोस्त के घर चली गई हैं। जबकि इमरान खान की पार्टी ने इस पूरे दावे को खारिज किया है।
इमरान खान ने साल 2018 में दूसरी पत्नी रेहम खान से तलाक लेने के बाद बुशरा बीबी के साथ शादी की थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक इमरान खान पिछले एक दशक से सूफी संप्रदाय की ओर झुके हैं। इसी दौरान वह बुशरा बीबी के घर पर रुकते थे। इसी दौरान उनकी बुशरा बीबी से संपर्क हुआ। इमरान खान की तीसरी बेगम खुद को ‘आध्यात्मिक हीलर’ बताती हैं। खबर के मुताबिक़ इमरान खान से शादी के बाद बुशरा बीबी ने उनकी पार्टी पीटीआई अधिकार जमा लिया है। इतना ही नहीं यहाँ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद हैं।
Black magic, discuss to jinns… Imran Khan’s third marriage in hassle! Know the story of the mysterious Bushra Bibi https://t.co/FsHLYUx7Rr
— news24buzz (@news24buzz1) February 14, 2022
इमरान के बारे में मशहूर है कि वह पार्टी के अंदर विरोध के स्वर या महिलाओं की नाराजगी पर बुशरा को आगे कर देते हैं। इसके चलते उन्हें ‘गॉडमदर’ तक का दर्जा दिया गया है। अब एक और मुद्दा सामने आया है जिसके तहत बुशरा को ‘काला जादू’ करने वाला बताया जाता है। वह खुद को मिस्टिक और आध्यात्मिक हीलर बताती हैं।
पर्दे में रहने पर बुशरा का कहना है – ‘सिर्फ पर्दा नहीं करने से कोई मॉर्डन नहीं हो सकता। मैं हमेशा पर्दे में रहती हूं और इसके लिए मुझ पर कोई दबाव नहीं है। यह अल्लाह से वास्ता रखने का मेरा अपना तरीका है।’ इमरान खान अपनी बीवी केबारे में कह चुके हैं कि उनकी पत्नी बहुत बुद्धिमान हैं। इमरान ने कहा कि वह सरकार से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी पत्नी के साथ चर्चा करते हैं। इमरान खान का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब बुशरा बीबी पर पर्दे के पीछे सरकार चलाने के आरोप लग रहे हैं।
बुशरा बीबी द्वारा सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप पर देश के विपक्षी दलों को ऐतराज़ है जबकि इमरान खान कहते हैं – ‘बुशरा बीबी मेरी हमसफर हैं। वह मेरी जीवनसाथी हैं। उनके बिना मेरी जिंदगी आसान नहीं होगी।’ इमरान खान अपनी सरकार के सफलतापूर्वक संचालन के लिए पत्नी बुशरा बीबी को सारा क्रेडिट देते है। इस इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कई बार बुशरा बीबी की बुद्धिमत्ता की तारीफ की।